Venue :
कृषि महाविद्यालय, रायपुर
Date :
21 Jun 2023
Time :
रायपुर, 21 जून, 2023। आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कृषि महाविद्यालय, रायपुर के एन.सी.सी कैडेटों द्वारा सामूहिक योग अभ्यास किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत, रायपुर, छत्तीसगढ़ योग आयोग, रायपुर इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय परिवार, 8 CG Girls NCC एवं अन्य महाविद्यालय, खेलकूद विभाग एवं विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा एवं अन्य अतिथिगणों द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी ने योग को जीवन की शैली बनाने हेतु अपील की। “करे योग रहे निरोग”। इसी श्लोक के साथ छत्तीसगढ योगआयोग द्वारा भारी संख्या में शामिल योगाभ्यर्थियों को योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें कृषि महाविद्यालय के एन.सी.सी कैडट्स ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ जी. के दास, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ,पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ जी.के श्रीवास्तव, अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी डॉ. विनय पाण्डे, अन्य विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक 8 CG Girls Ncc की प्रशासनिक अधिकारी, प्रवीण कुमारी एवं समस्त छात्र - छात्रॉए आदि का भरपूर सहयोग रहा। यह कार्यक्रम एन.सी.सी अधिकारी 5 CG CT(1) COY एवं 8 CG Girls NCC डॉ ऐश्वर्य ललित टण्डन के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
Employee
Dr.Gopi Krishna Das
Dr.Giriraj Kishor Shrivastava
Dr.Vinay Kumar Pandey
Dr.Sanjay Sharma
Category
NCC
Celebration
Events