Venue :
raipur
Date :
04 Nov 2023
Time :
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में अन्तर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुआ। अन्तर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का ओवरआॅल चैम्पियन पूर्वी क्षेत्र रहा जिसे 171 अंक प्राप्त हुए हैं। अन्तर क्षेत्रीय विश्वविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता में पूर्व, पश्चिम, उत्तर एवं दक्षिण जोन के कुल 160 प्रतिभागी शामिल हुए थे। 2 से 4 नवम्बर, 2023 तक आयोजित की गई इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न क्रीड़ा स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. गिरीश चंदेल थे। इस अवसर पर कुलपति डाॅ. चंदेल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों का चयन प्रतिभा के आधार पर होता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयीन स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय आयोजन में भाग लेने के लिए पात्र होते है। कुलपति डाॅ. चंदेल ने कहा कि इस विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की गई इस खेलकूद प्रतियोगिता के आधार पर ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन किया जाएगा जो इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण देते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय शर्मा ने कहा कि खेलकूद से मानसिक तनाव दूर होता है तथा एकता और अनुशासन खेलकूद की प्रतियोगिताओं में दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि खेलकूद में हार-जीत महत्वपूर्ण नहीं होती है लेकिन खिलाड़ियों की मेहनत महत्वपूर्ण होती है। इस अवसर पर निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डाॅ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता डाॅ. जी.के. दास, डाॅ. विनय पाण्डेय एवं डाॅ. ए.के. दवे उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. दीप्ति झा ने किया तथा अंत में आभार प्रदर्शन खेल अधिकारी डाॅ. आर.के. ठाकुर ने किया।
Employee
Dr.Ram Kumar Thakur
Dr.Sanjay Sharma
Category
Academic
Achievement
Celebration
Award
Student Award
Sports Awards