Venue :
Igkv Raipur
Date :
08 Feb 2024
Time :
कृषि विश्वविद्यालय में नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों हेतु 10 दिवसीय प्रेरण प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ.
रायपुर, दिनांक 30 जनवरी 2024। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न महाविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों हेतु नवचयनित 56 सहायक प्राध्यापकों एवं 18 विषय वस्तु विशेषज्ञों के लिए आज से 10 दिवसीय प्रेरण प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। प्रेरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन) डॉ. एस.के. चौधरी ने नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा, लगन एवं समर्पण के साथ अपनी कर्तव्यों का पालन करें। दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बजाय स्वयं के साथ प्रतिस्पर्धा करें तथा प्रतिदिन अपने आप को बेहतर बनायें। उन्होंने कहा कि हमारे पौराणिक आख्यानों में व्यक्त सूत्र वाक्य ‘‘अप्प दीपो भवः’’ को अपने जीवन में चरितार्थ करते हुए स्वयं दीप की भांति प्रकाशित हों तथा अपने विद्यार्थियों के जीवन को भी आलोकित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों एवं विषय वस्तु विशेषज्ञों से आव्हान किया कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु अपना श्रेष्ठतम योगदान दें।
स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में संचालित इस 10 दिवसीय प्रेरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नवचयनित प्रशिक्षुओं को शिक्षण, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें उनकी सेवा संबंधी नियमों, आचरण संहिता, कार्य व्यवहार आदि से संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण देश के जाने-माने प्रशिक्षकों - डॉ. के. हनुमंत राव, डॉ. वी.के.जे. राव, डॉ. एम.एम. अनवर आदि द्वारा दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, विभागाध्यक्षां तथा प्राध्यापकों द्वारा भी विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक डॉ. हुलास पाठक, डॉ. जी.के. दास. तथा डॉ. एस.बी. वेरूलकर हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. रामामोहन सावू तथा डॉ. नितीश तिवारी हैं। प्रेरण प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक विस्तार डॉ. अजय वर्मा, स्वामी विवेकानंद कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभा बैनर्जी ने किया।
Employee
Dr.Girish Chandel
Category
Training
Events
Seminar / Webinar