Venue :
Jagdalpur
Date :
21 Dec 2022
Time :
जगदलपुरए 21 दिसंबर 2022ध् दरभा विकासखण्ड के अतिसंवेदनशील ग्राम मुण्डागढ़ में कलेक्टर श्री चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा ने पहंुचकर काॅफी प्लांटेशन के लिए चिन्हांकित भूमि का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि बस्तर में काॅफी की खेती दरभा विकासखण्ड मुख्यालय में खेती प्रायोगिक तौर पर की गई थी तथा यहां की जलवायु की अनुकूलता को देखते हुए निरंतर इसका विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोंलेंग क्षेत्र के मुण्डागढ़ में भी 70 एकड़ क्षेत्रफल में काॅफी प्लांटेशन के लिए स्थान चिंन्हांकित कर प्लांटेशन के लिए तैयार किया जा रहा है। यह क्षेत्र अत्यंत रमणीय होने के कारण इसे पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किए जाने के संबंध में चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वेए उद्यानिकी महाविद्यालय के वैज्ञानिक डाॅण् केपी सिंहए श्री जितेन्द्र कुमारए अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री संजय विश्वकर्माए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुब्रत प्रधानए तहसीलदार श्री जीवेश सोरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Category
Visit