Venue :
Jaspur
Date :
05 Jan 2022
Time :
कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार, जशपूर का औचक निरीक्षण के दौरान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख राकेश भगत ने कुलपति को केंद्र में संचालित गतिविधियों से अवगत करा केंद्र के प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया। इस दौरान केंद्र प्रमुख ने उन्हें जिले में आदिवासी उपयोजना अंतर्गत बटाईकेला ग्राम के स्व सहायता समूह की मिनी राइस मिल, मातृवाटिका, बटेरपालन, बायोफ्लॉक आदि संचालित गतिविधियों से अवगत कराया। कुलपति ने कहा कि जिले के स्व सहायता समूहों की सुगंधित धान प्रसंस्करण एवं अन्य गतिविधियों से प्राप्त उत्पाद को बाजार में जोड़ा जाए ताकि उनके आय में बढ़ोतरी हो सके और उनके जीविकोपार्जन व आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। लुड़ेग की स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पाद जैसे टमाटर पाउडर, मुनगा पाउडर, मशरुम पाउडर, साबुन, खजूर का लड्डू, कटहल चीप्स, टमाटर हलवा की अवलोकन करते हुए कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र महिला किसानों के साथ अच्छा कार्य कर रहा है। भ्रमण के दौरान कुलपति द्वारा केंद्र को और अधिक आकर्षक बनाने हेतु प्रयासरत रहने एवं महिला समूह द्वारा कृषि प्रसंस्करण से तैयार उत्पादों का आसपास के राज्यों ऑनलाइन माध्यम से बाजार उपलब्ध कराने कृषि में नवाचार को केंद्र में भी स्थापित करने के निर्देश दिए। इस दौरान केंद्र प्रमुख श्री भगत ने केंद्र में अति आवश्यक सुविधाओं जैसे ग्रेडर मशीन हेतु ट्रांसफार्मर, कृषि यंत्रों हेतु शेड निर्माण, थ्रेसिंग एवं ड्राइंग फ्लोर आदि से भी कुलपति को अवगत कराया।
Category
Visit