Venue :
Krishi Vigyan Kendra Korea
Date :
27 Dec 2023
Time :
निदेशक विस्तार सेवाएं, इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय का दो दिवसीय भ्रमण.
छत्तीसगढ़ के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र में स्थापित कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा कृषकउपयोगी योजनाओं का बेहतर तरीके से संचालन का अवलोकन करने के उद्देश्य से निदेशक विस्तार सेवाएं, इं.गां.कृ.वि.वि. डॉ. अजय वर्मा द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, सरगुजा का दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम हुआ| दिनांक 27.12.2023 को सर्वप्रथम निदेशक विस्तार सेवाएं के मुख्य आत्थिय में आर्या परियोजना अंतर्गत दो दिवसीय मधुमक्खी पालन विषय पर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया, उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सरगुजा में मधुमक्खी पालन की प्रबल संभावनाओं पर जोर देते हुए ज्यादा से ज्यादा आदिवासी कृषकों को इससे जुड़कर आर्थिक लाभ कमाने की सलाह दी| उक्त कार्यक्रम में पूर्व प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया, साथ ही मधुमक्खी पालन एवं मशरूम उत्पादन में उत्कृष्ठ कार्य हेतु कु. सिलिस्तिना एक्का एवं श्रीमती सुरबिल दास को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया| तत्पश्चात विकसित भारत संकल्प यात्रा में कृषक जागरूक हेतु “ड्रोन का कृषि में उपयोग” नामक विस्तार पत्रिका का विमोचन किया गया | उक्त अवसर पर अधिष्ठाता, राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय, अंबिकापुर, डॉ. एस.के.सिन्हा, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, शंकरगढ़, डॉ. जी.पी.पैकरा, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, प्रतापपुर, डॉ. पी.एस. राठिया, वैज्ञानिक सह प्रशिक्षण प्रभारी श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, वैज्ञानिक श्री पान्डु राम पैकरा, डॉ. रितु रानी मिंज, श्री अरविन्द कुमार साय, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री बिरेन्द्र तिग्गा, प्रक्षेत्र प्रबंधक एवं अंबिकापुर विकास खण्ड से 40 कृषक एवं ओडगी विकास खण्ड जिला – सुरजपुर से 10 कृषक उपस्थित थे I
दुसरे दिवस 28.12.2023 को निदेशक विस्तार सेवाएं द्वारा सर्वप्रथम ग्राम खैरबार में मधुमक्खी पालक कु.सिलास्टिना एक्का के निवास पर पहुंचकर निदेशक द्वारा मधुमक्खी पालन के सम्बन्ध में जानकारी लिया, साथ ही उसके द्वारा बेहतर तरके से इसका व्यवसाय करने पर उन्हे बधाई दिया| अगले क्रम में कृषक परिमल साहा, ग्राम – कनकपुर में भ्रमण कर कृषि विज्ञान केन्द्र, सरगुजा के मार्गदर्शन में किये जा रहे बहुमंजिली खेती (नारियल, सुपाड़ी, कालीमिर्च एवं अनानास) को देखकर निदेशक विस्तार द्वारा प्रसन्नता जाहिर किया गया तथा उनके द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों को इसे अन्य कृषकों के बीच बढ़ाने को लेकर निर्देशित किया गया|तत्पश्चात निदेशक महोदय द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रक्षेत्र में विभिन्न फसलों का कियें जा रहे बीज उत्पादन कार्यक्रम का अवलोकन किया, साथ ही केन्द्र के अन्य ईकाई (बायोफ्लोक ईकाई, पशुपालन, बकरीपालन) को भी अवलोकन कर प्रसन्नता जाहिर किया साथ ही प्रक्षेत्र में स्वछता का बेहतर प्रबंधन देखकर अन्य कृषि विज्ञान केन्द्रों के लिए उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करने की बात कही I उक्त भ्रमण के दौरान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. राजेश चौकसे, केन्द्र के वैज्ञानिक, प्रक्षेत्र प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे I
Employee
Dr.AJAY KUMAR VERMA
Category
Visit
Seminar / Webinar