Venue :
Raipur
Date :
15 Mar 2022
Time :
दिनांक 15 मार्च, 2022। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कैरियर डेव्हलपमेन्ट सेन्टर द्वारा आज यहां राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (नाहेप) के सहयोग से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए ‘‘संयुक्त राज्य अमेरिका में उच्चतर शिक्षा की संभावनाएं एवं आवश्यकताएं’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का शुभारंभ कुलपति डाॅ. गिरीश चंदेल ने किया। डाॅ. चंदेल ने इस अवसर पर कहा कि कृषि छात्रों के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका सहित अन्य विकसित देशों में भी उच्च शिक्षा के असीमित अवसर उपलब्ध हैं। इन देशों में कृषि से संबंधित पाठ्यक्रमों में स्नातकोत्तर, डाॅक्टरेट तथा पोस्ट डाॅक्टरेट कोर्सेज में अध्ययन के अवसर मिलने में अधिक कठिनाई नहीं होती। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी संख्या में छात्रवृत्तियां भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी सकारात्मक सोच एवं स्पष्ट रणनीति के साथ इन संस्थाओं में प्रवेश हेतु प्रयास करता है तो उन्हें सफलता मिलना निश्चित है। डाॅ. चंदेल ने कहा कि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालयों में अध्ययन के अवसर उपलब्ध कराने हेतु उन विश्वविद्यालयों के साथ अनुबंध किये जा रहे हैं। जल्द ही जाॅर्जिया विश्वविद्यालय के साथ भी एम.ओ.यू. किया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता प्लान्ट माॅलिक्यूलर बायोलाॅजी एवं बायोटेक्नोलाॅजी संकाय के विभागाध्यक्ष डाॅ. एस.बी. वेरूलकर ने की।
Category
Seminar / Webinar