Venue :
Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya, Raipur
Date :
25 Oct 2024
Time :
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा आयोजित चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल - 2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ के चतुर्थ दिवस आज 25 अक्टूबर को ‘‘जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फॉर डिजिटल एग्री विलेज’’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री फूलबासन बाई यादव आमंत्रित रही। इस कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ए. दंडपाणी, प्रमुख वैज्ञानिक, नार्म हैदराबाद एवं डॉ. टी.एन. सिंह, डी.डी.जी. एवं एस.आई.ओ. एन.आई.सी. रायपुर उपस्थित रहे। शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने की। उन्होंने बदलते परिवेश में इंटरनेट के प्रसार से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि तकनीक, मौसम, रोग व्याधि प्रबंधन एवं मार्केटिंग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भविष्य में भूमिका के अनुरूप नये ‘‘डिजीटल टूल्स’’ विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। डिजीटल तकनीक के उपयोग के लिए युवा पीढ़ी की क्षमता विकास के लिए निरंतर प्रशिक्षण किए जाने की जरूरत को भी प्रतिपादित किया। इस कार्यशाला में लगभग 300 प्रतिभागी उपस्थित रहे, जिसमें इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ एवं विद्यार्थी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के तौर पर डॉ. अनुराग सिंह एवं डॉ. श्रीविशाल त्रिपाठी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर, डॉ. ए. दंडपाणी, नार्म, हैदराबाद, डॉ. आलोक श्रीवास्तव, नवसारी गुजरात, डॉ. इमरान खान, श्रीनगर, डॉ. रवि आर. एक्सेना एवं अभिजीत कौशिक, रायपुर ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
Employee
Dr.Vivek Kumar Tripathi
Dr.Ravi Ratna Saxena
Dr.Girish Chandel
Category
Celebration
Seminar / Webinar