Venue :
Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya, Raipur
Date :
25 Oct 2024
Time :
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर द्वारा आयोजित चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल - 2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आज 25 अक्टूबर को समापन समारोह का आयोजन मेला स्थल में संपन्न हुआ। समापन समारोह में डॉ. एस.एस. टुटेजा, निदेशक विस्तार सेवाएं, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने बताया कि चार दिवस में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से लगभग 25 हजार कृषकों ने प्रक्षेत्र भ्रमण एवं मेले में प्रदर्शनी का अवलोकन किया, साथ ही विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 3 हजार विद्यार्थियों ने भी लाभ प्राप्त किया। किसान मेला में स्व-सहायता समूहों ने लगभग 5 लाख रूपये से अधिक का उत्पाद विक्रय किया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय प्रबंध मण्डल के सदस्यगण श्री रामसुमन उइके एवं श्रीमती जानकी सत्यनारायण चन्द्रा भी गरिमामय रूप से उपस्थित रहे।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि एग्री कार्नीवाल - 2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ में आयोजित जॉब फेयर एवं अन्तर्राष्ट्रीय एजुकेशन फेयर में विद्यार्थियों ने उत्साहित होकर भाग लिया और लगभग 85 विद्यार्थियों को जॉब का आफर भी प्राप्त हुआ। इस एग्री कार्निवाल की विशेषता रही कि किसान मेले के साथ-साथ कृषि संबंधी रोजगार सृजन एवं नवीन तकनीकों पर भी विभिन्न कार्यशालाओं यथा ‘‘छत्तीसगढ़ से कृषि उत्पाद के निर्यात की संभावनाओं’’, ‘‘एग्री स्टार्टअप’’, ‘‘जलवायु कुशल कृषि एवं प्राकृतिक खेती’’, ‘‘आधुनिक पादप प्रजनन तकनीक एवं डाटा एनालिसिस’’, ‘‘जैव विविधता पर प्रदर्शनी’’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश एवं देश-विदेश के विशेषज्ञों ने छत्तीसगढ़ में कृषि के विकास के नये आयामों के लिए अपने विचार प्रस्तुत किये जिससे भविष्य में कार्ययोजना के रूप में परिणित किया जा सकेगा। डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, संचालक अनुसंधान सेवाएं एवं आयोजन सचिव एग्री कार्नीवाल - 2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर छत्तीसगढ़ में कृषि विकास को नई दिशा प्राप्त होगी और प्रदेश में किसानों की आय की वृद्धि होने से विकसित भारत की संकल्पना साकार होगी।
Employee
Dr.Vivek Kumar Tripathi
Dr.Gopi Krishna Das
Dr.Girish Chandel
Dr.Sanjay Sharma
Category
Celebration
Events