Venue :
Raipur
Date :
30 Mar 2022
Time :
राष्ट्रीय बीज परियोजना में अर्जित 4 करोड़ से अधिक का लाभांश विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा गया
कुलपति डॉ. चंदेल की उपस्थिति में वित्त नियंत्रक को सौंपी गयी राशि
रायपुर, 30 मार्च, 2022। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल की उपस्थिति में आज यहां कृषि विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय बीज परियोजना द्वारा अर्जित लाभांश राशि 4 करोड़ 4 लाख रूपये का चेक विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक श्री उमेश अग्रवाल को सौंपा गया। इस लाभांश राशि में राष्ट्रीय बीज परियोजना रायपुर द्वारा अर्जित 3 करोड़ 9 लाख रूपये, राष्ट्रीय बीज परियोजना भाटापारा द्वारा अर्जित 70 लाख रूपये एवं राष्ट्रीय बीज परियोजना (मेगा सीड) द्वारा अर्जित 25 लाख रूपये की राशि शामिल है। इस अवसर पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम भी उपस्थित थे। विश्वविद्यालय प्रशासन को उपरोक्त राशि निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. पी.के. चन्द्राकर एवं राष्ट्रीय बीज परियोजना के प्रमुख वैज्ञानिक एवं प्रभारी डॉ. एच.सी. नंदा ने सौंपी।
(संजय नैयर)
सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी
Employee
Dr.Girish Chandel
Mr.Ganesh Kumar Nirmam
Mr.Umesh Agrawal
Category
Achievement